अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद , केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहे। दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं बिहार के अलग-अलग जिलों से 1000 लोग कार्यक्रम से जुड़े और योग किया। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में इसका प्रस्ताव रखा था इसका 177 देशों ने समर्थन किया था संयुक्त राष्ट्र महासंघ में 193 देश है जिसमें से 177 देशों ने विश्व योग दिवस मनाने का समर्थन भारत के प्रस्ताव पर किया था. कोरोना के विपरीत परिस्थितियों में भी योग हर घर में रहे और यह एक ही बूस्टर का काम करें इसीलिए 450 स्थानों पर लाइव होकर और 1650 स्थानों पर योग दिवस मनाया गया है।