बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री पहुंचे बिहार शरीफ पत्रकारों से हुए रूबरू।

Patna Desk

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस महागठबंधन में तीन चीजें कॉमन है, जिनमें परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण शामिल है। उन्होंने कहा कि नाम बदल देने से निशान नहीं बदलता है। महागठबंधन परिवारवाद लोगो की पार्टी बनकर रह गई है। बिहारशरीफ में आयोजित पत्रकार सम्मेलन के दौरान ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि इस गठबंधन में शामिल लोगों पर 12 लाख करोड़ के घोटाले का मामला चल रहा है। ईडी और सीबीआई से भागते फिर रहे है। महाबंधन वह पार्टियां है जो पूरे देश में तुष्टीकरण की राजनीति का जहर फैलाने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष के रूप में जो पार्टियां खड़ी है, यह सभी परिवारवादी तुष्टीकरण भरस्ताचारी सोच के लोग है। उन्होंने प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने पर सवाल पर कहा कि बनारस में नरेंद्र मोदी के खिलाफ को भी पार्टी अपना साझा उम्मीदवार भी खड़ा कर लेगा तो भी तुलना का जमानत जप्त होगा। बीजेपी नेता ऋतु राज सिन्हा ने शिवसेना पर भी निशाना साधते हुए कहा प्रियंका गांधी को एक बार बनारस से चुनाव लड़ने से पहले वहां की जनता से पूछ लेना चाहिए। सब मिलकर भी अगर एक साझा कैंडिडेट बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में खड़ा करेंगे उनकी जमानत तक जप्त हो जाएगी।

Share This Article