बीजेपी सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, जांच मे जुटी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR DESK- अररिया- अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इसके साथ अपराधी ने दस लाख रंगदारी की मांग भी की है। ये धमकी जेल में बंद कुख्यात अपराधी दिनेश राठौड़ के छोटे भाई विनोद राठौड़ ने दी है। इस मामले को लेकर सांसद ने नगर थाना अररिया के थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को अपने लेटर पैड पर लिखित आवेदन दिया है।

पुलिस ने मामले की प्राथमिकी काण्ड संख्या 459/24 दर्ज कर ली है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आवेदन में बताया कि उनके मोबाइल संख्या 8287978430 पर नेपाली मोबाइल संख्या 9779819067748 से 27 अगस्त की दोपहर करीब 01:51 मिनट पर दो बार फोन कॉल आया था। लेकिन सांसद द्वारा नेपाली मोबाइल नंबर से आये फोन को रिसीव नहीं किया गया।

इसके बाद एक मैसेज मेरे मोबाइल पर उक्त नेपाली नंबर से आया। जिस मैसेज में सांसद को धमकी दी गयी थी कि यह मेरा आखिरी वार्निंग है, मेरे भाई दिनेश राठौड़ को जेल से छुड़ाओ व 10 लाख रुपये मेरे भाई को जेल गेट पर भेजो। नहीं तो अररिया जिला में कहीं भी किसी समय बम, गोलियों से उड़ा देंगे।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल पर नेपाली नंबर से आये मैसेज को उनके द्वारा 01 सितंबर 2024 को देखा गया। उन्होंने कहा है कि अपराधी दिनेश राठौड़ व उसके गैंग के निशाने पर बहुत दिनों से हैं।

बतादें की जेल में बंद कुख्यात अपराधी दिनेश राठौर पर 5 दर्जन से अधिक मामले अपहरण, हत्या, रंगदारी जैसे गंभीर कांड दर्ज हैं। वो पिछले दस पंद्रह वर्षों से जेल में बंद है। दिनेश राठौर के दो छोटे भाई भी कुख्यात अपराधियों की श्रेणी में आता है। फिलहाल छोटा भाई विनोद राठौर जेल से बाहर है। इस मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि ये गंभीर मामला है पुलिस इसे गंभीरता से छानबीन कर रही है।

Share This Article