बबलू उपाध्याय

बक्सरः जिले के सिमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। इसके अलावे सदर अस्पताल के चिकित्सक , स्वास्थ कर्मी के साथ ही सिविल सर्जन ऑफिस के कर्मी के अतिरिक्त साथ ही मॉडल थाना बक्सर के दो दारोगा , सेन्ट्रल जेल कर्मी समेत जिले के डुमराँव, राजपुर, सिमरी नावानगर के कई इलाकों में संक्रमण के कुल मामलों को मिला कर कुल 92 लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट आयी है।
सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार के मुताबिक नए मामलों में अधिसंख्य विद्यार्थी व गृहणियां शामिल हैं. वहीं, बाबा नगर में सर्वाधिक मामले मिले हैं. कुल संक्रमितों की संख्या में भारी उछाल हुआ है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 776 तक पहुंच गयी है। अबतक जिले में कोरोना संक्रमण से दो मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है।