बीती देर रात मुफ्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड नाथ टोला में दो किसानों के गोदाम में लगी आग। गोदाम में रखा गेहूं के साथ साथ दो बकरी और सोने के लिए रखे गए चौकी बिछावन के अलावा कई समान जल एक हुए राख । गोदाम मालिक ने बताया की उसके पड़ोसियों ने दुश्मनी को ले लगाई आग ।
मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड नाथ टोला निवासी ददन यादव उसके बड़े पापा जयराम यादव के गोदाम में आग लगी गेहूं के साथ-साथ गोदाम में बकरी सोने के लिए चौकी बिछावन के साथ खेती से जुड़े कई अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गया जब तक ग्रामीणों को पता चलता तब तक पूरा गोदाम जलकर स्वाहा हो गया था । वहीं उसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई मौक पर पहुंच दमकल की 4 गाड़ियों ने दहकते आग पे काफी मशक्कत के बाद काबू पाया ।
आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ददन यादव इस बात की लिखित सूचन मुफस्सिल थाना को दी और अपने आवेदन में बताया कि उसके पड़ोसी सिकंदर यादव तथा दुखन यादव के साथ अन्य लोगों ने बीती देर रात उसके गोदाम में आग लगा दी । साथ ही बताया कि कुछ दिन पूर्व ही सिकंदर यादव और उसके परिवार से झगड़ा झंझट तथा गोलीबारी भी हुई थी जिस वजह से वो हमेशा ताक में रहता था कि किसी तरह इन लोगों को नुकसान पहुंचाया जाए । उसी सिलसिला में बीती देर रात इन लोगों ने अगलगी की घटना को अंजाम दिया मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।