बीती रात 15 दुकान जलकर हो गए राख, पीड़ित दुकानदारों से मिलने पहुंचे विधायक अजीत शर्मा, कहा- जल्द मिलेगी सरकारी सुविधा।

Patna Desk

 

भागलपुर के नाथनगर थाना स्थित जामा मस्जिद लेन चंपानगर में तकरीबन 15 से 17 दुकान जलकर राख हो गए, सभी कमाने खाने वाले लोगों की पूंजी जल गई ,अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी दुकानों को मिलाकर तकरीबन 25 से 30 लाख रुपए की क्षति हुई है वहीं आज सभी पीड़ित दुकानदारों से मिलने भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा चंपानगर पहुंचे और लोगों को जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही साथ ही विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द मुआवजा मिलेगा तभी सभी पीड़ित दुकानदार फिर से अपना व्यवसाय शुरू कर पाएंगे और अपने परिवार का भरण पोषण कर पाएंगे आग कैसे लगी यह तो अभी तक निश्चित रूप से पता नहीं चल पाया है लेकिन यह बड़ी दुखद घटना है कि 15 से 17 दुकानदारों की रोजी-रोटी एक झटके में जलकर राख हो गई जल्द से जल्द इन लोगों की दुकान फिर से लग जाए यही उम्मीद करता हूं वहीं दूसरी ओर विधायक अजीत शर्मा नाथनगर मोमिन टोला स्थित विद्यालय पहुंचे जहां कंप्यूटर की व्यवस्था नहीं थी ना ही कंप्यूटर की पढ़ाई हो रही थी आज इसका विधिवत उद्घाटन विधायक अजीत शर्मा ने किया और कहा कि आज के आधुनिक युग में बिना कंप्यूटर के शिक्षा के सारा शिक्षा अधूरा है वहीं भाजपा पर तंजी कसते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम क्षेत्र में कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं कराना चाहते यह कहीं से सही नहीं है।

Share This Article