बीते महीने भारी बवाल,आज अग्निवीर भर्ती की चल रही परीक्षा, बिहार के 5 जिलों में विशेष निगरानी के साथ शुरू हुए एग्जाम..जानिए डिटेल्स

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जिस अग्निवीर को स्कीम को लेकर बिहार में बवाल मचा था। आज उसकी परीक्षा बिहार के कई सेंटर्स पर सुबह 7.30 बजे से चल रही है। बता दें कि आज 24 जुलाई को सूबे के 5 जिलों के 26 हेडक्वार्टर्स पर अग्निवीर एयर फोर्स भर्ती की परीक्षा चल रही है। इसे लेकर तमाम तरह की व्यवस्था की गई है। बिहार में हुए भारी प्रोटेस्ट को मद्देनजर रखते हुए विशेष निगरानी में ये एग्जाम चल रहा। परीक्षा सुबह सुबह 7.30 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक चलेगा।

सूबे के 5 जिले पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, गया और भागलपुर में 3 पालियों में एग्जाम लिया जा रहा है। वहीं एग्जाम को लेकर सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर विशेष अलर्ट किया गया है। खास कर परीक्षा सेंटर्स पर विशेष इंतजाम किया गया है।  प्रॉपर गाइडलाइन के तहत परीक्षा ली जा रही है। सभी को अपने साथ आधार कार्ड रखना अनिवार्य है। वहीं परीक्षा के पटना में 13 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 3, छपरा और गया में 4। इसके अलावा भागलपुर में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

बता दें कि अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में बीते महीने भारी बवाल हुआ था। दर्जनों ट्रेनें फूंक दी गई थी। रोड पर हिंसक झड़प हुई थी। एक साथ हजारों लाखों छात्र इस आंदोलन में उतर गए थे। सभी छात्रों ने इसे बहाल न करने और स्कीम को रद्द करने की मांग की थी।

Share This Article