बीपीएससी में चयनीस प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से मिले के.के पाठक,कई स्कूलों का किया निरीक्षण।

Patna Desk

 

भागलपुर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक गुरुवार की देर रात भागलपुर पहुंचे , उनके भागलपुर पहुंचते ही शिक्षा विभाग व जिलों के सभी विद्यालयों में हड़कंप मच गई है, उन्होंने आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व विभाग के अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर बैठक की उसके बाद शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान और कई स्कूलों का निरीक्षण किया उन्होंने डाइट और सिटीई का भी निरीक्षण किया जहां बीपीएससी से नियुक्त हुए शिक्षकों का आवासान प्रशिक्षण चल रहा है , के के पाठक के भागलपुर आने की चर्चा दो दिन से चल रही थी जिसको लेकर सभी विद्यालय के प्रभारी ने अपने विद्यालय को साफ स्वच्छ और रंग रोगन से तैयार कर रखा है साथ ही कागजी प्रक्रिया को भी मजबूत कर रखी हैं।

वही अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने कहां की बीपीएससी के तहत चयनित शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से कहां की अपने विद्यालय आवंटन के पंद्रह किलोमीटर के अंदर रहें साथ ही उन्होंने कहा की अगर आप गांव में पढ़ाई नहीं करा सकते तो दूसरा आवंटन भी शिक्षकों की प्रारंभ होने वाली है, आपको मुख्य रूप से गांव के विद्यालय को सुदृढ़ बनाना है और उसे मजबूत करना है।

Share This Article