बीरगंज नेपाल में 18 वी शताब्दी में स्थापित गहवा माई के भक्ति में डूबा पूरा शहर।

Patna Desk

 

 

 

भारतीय सीमा से सटे बीरगंज शहर में आज गहवा माई की रथयात्रा में भारतीयों सहित हजारों महिलाओं सहित , बच्चे बूढ़े और नवजवानों ने भगवान जगन्नाथ की तर्ज पर विशाल रथ में माता गहवा माई की प्राचीन मूर्ति को स्थापित कर तकरीबन 10 किलोमीटर तक रस्से से खींचकर जयकारा लगाते हुए पूरा किया,बताते चले प्रसिद्ध गहवा माई की स्थापना 18 वी शताब्दी में की गई थी और मंदिर का पुनर्निर्माण 11 वर्ष पहले किया गया था और आज 11 वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर भक्तों के भीड़ से बीरगंज की धरती भक्तिमय हो गई ।

सड़क के दोनो किनारे भक्त हजारों भक्तो का उत्साहवर्धन करते नजर आए ।जय श्रीराम और जयमाता दी के उदघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया ,वही आयोजक मंडल के सदस्य ने गहवा माई के महिमा के बारे में बताते हुए कहा की जो भी भक्त शुद्ध मन से अपनी अर्जी लगाता है निश्चित रूप से गहवा माता उस भक्त की मनोकामना पूरी करती है।

वही बीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह ने गहवा माता के सात बहनों के बारे में बताया और माता के महिमा के बारे में बताते हुए कहा की माता उस हरभक्त की इच्छा पूरी करती है जो दरबार में हाजरी लगाने आता है।

Share This Article