NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 पटेल नगर के रहने वाले जंगली यादव के 20 वर्षीय पुत्र सुमंत कुमार उर्फ सुमन की अज्ञात अपराधियों द्वारा सुबह लगभग तीन बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि सुबह लगभग तीन बजे घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा उन्हें दी गई उसके बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे।
जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना सुल्तानगंज को दी गई। स्थानीय थाना सुल्तानगंज दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि सुमंत कुमार उर्फ सुमन आईएससी का एग्जाम पास कर चुका था तथा एनसीसी में सी सर्टिफिकेट भी हासिल किया था।
आगे बिहार पुलिस तथा आर्मी में जाने की तैयारी कर रहा था। बता दें कि श्रावणी मेला को लेकर पूरा सुल्तानगंज प्रशासन की छावनी बना हुआ है। उसके बाद भी ऐसी घटना पूरे प्रशासन पर उंगली उठा रही है। जिसे लेकर ग्रामीण लगातार विरोध करते रहते हैं।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर