बुजुर्ग की लाठी से तड़ातड़ पिटाई करने के मामले में दो महिला पुलिस कर्मी को तीन माह के लिए किया गया सेवा मुक्त।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के भभुआ शहर में दो महिला पुलिस कर्मियों द्वारा एक वृद्ध की तड़ातड़ पिटाई करने के मामले में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कार्रवाई किया है। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने उक्त वायरल हुए वीडियो मामले में जो दो महिला पुलिस कर्मी वृद्ध की पिटाई कर रही है उन्हें तीन माह के लिए सेवामुक्त कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई के बाबत जिला जन सम्पर्क कार्यालय से सूचना जारी कर दिया गया है। जारी सूचना में बताया गया है कि सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो महिला होमगार्ड जवान एक वृद्ध व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार करती नजर आ रही हैं। उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक के अनुशंसा के आधार पर जिला पदाधिकारी के द्वारा उक्त दोनों होमगार्ड महिला जवानों को 3 माह के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है।

गौरतलब है कि दो महिला पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग की लाठी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा था। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है की दो महिला पुलिस एक बुजुर्ग को डंडे से लगातार पिटाई किया जा रहा है और वह बुजुर्ग पुलिस क्षमा याचना मांग रहा है। उसके बाद में उक्त दोनों महिला पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार डंडे से बुजुर्गों की पिटाई किया जा रहा है। इधर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में पूछे जाने पर एसपी ललित मोहन शर्मा ने भभुआ एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया गया औऱ 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई थी।

जांच रिपोर्ट में मामला सही पाया गया। जिसके बाद उक्त कार्रवाई की गयी। उपरोक्त मामले में जांच के बाद इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को दी गई जिसके बाद जिला पदाधिकारी ने दो महिला पुलिसकर्मियों द्वारा वृद्धि किए जा रहे पिटाई के वायरल हो रहे वीडियो मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों महिला पुलिसकर्मियों को 3 माह के लिए सेवा मुक्त कर दिया गया है।

 

Share This Article