बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर युवक को गोलियों से भूना, बहन को चाकू मारकर किया घायल, कंकड़बाग की घटना

Sanjeev Shrivastava
pmch ka marchuri ward, mritak sanjay or niche dukhi bhai

पटना डेस्क

पटनाः राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात को घर में घुसकर युवक को गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना कंकड़बाग इलाके के इंदिरा नगर रोड नंबर एक की बताई जा रही है। इस वारदात को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने मृत युवक की बहन को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। युवक की पहचान संजय उर्फ लाला के रूप में की गई है।

मामला बीते रात लगभग 10 बजे की बताई गई है। मृतक के भाई के अनुसार रात को लगभग सात की संख्या में कुछ लड़के घर पर आए और जबरन मेरे भाई को उसके कमरे से बाहर घसीटते हुए ले जाने लगे, जब भाई ने इसका विरोध किया तो उन लोंगों ने चार से पांच गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी।

बहन पर 25 बार किया चाकू से वार

घर में हो रहे हंगामे को सुनकर वहां पहुंची बहन को भी मारने की कोशिश की गई। बताया गया कि अपराधियों ने क्रुरता की हद पार करते हुए एक के बाद एक लगातार 25 बार चाकू मारा। इस पूरी घटना को देख रहा छोटा भाई खौफ के कारण उन्हें बचाने की कोशिश भी नहीं कर सका। पेशे से वकालत करनेवाली महिला को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। जहां चाकू के वार अधिक होने के कारण उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

16 साल पुरानी रंजिश की बात

मृतक के छोटे भाई की मानें तो हत्या का पूरा मामला 16 साल पुराने रंजिश के कारण हुआ है। उस समय भी मोहल्ले के एक व्यक्ति को इसी तरह रात में घर में घुसकर 50 से अधिक बार चाकू मारा गया था। इस पूरे घटना में मोहल्ले का ही एक आदमी शामिल है।

कई बार जेल जा चुका है मृतक संजय

पेशे से ड्राइवरी का काम करनेवाले मृतक संजय का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। बताया गया कि वह हत्या समेत अन्य कई मामलों में जेल जा चुका है। हत्या का पूरा मामला ऐसे ही किसी पुराने विवाद का हिस्सा बताया जा रहा है।

मौके पर पिस्टल छोड़ भागे

हत्या को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश में नशे में धूत अपराधियों ने अपनी पिस्टल वहीं छोड़ दी। जो पुलिस के लिए अहम सबूत माना जा रहा है। हत्या के मामले में रोहित राज सोनी उर्फ छोटू और मनी नाम के युवक का नाम सामने आया है। घायल महिला के फर्द ब्यान पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article