NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहाे हैं। इस बीच बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े घर के पास ही गोली मारकर जमीन कारोबारी की हत्या कर दी थी। गोलियों की आवाज से आसपास हड़कंप मच गया। वहीं बाइक सवार अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे। जानकारी के अनुसार पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से कई आपराधिक घटनाओं से परेशान मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पहले कोटवा फिर कल्याणपुर में सी एस पी संचालक से लूट,अरेराज सब जज के आदेशपाल को अरेराज कोट में दिन दहाड़े गोली मार दिया व आदि घटनाओं के बाद पिछले शुक्रवार को बंजरिया थाना के दरोगा टोला के प्रोपर्टी डीलर सिपाही सहनी अपने पड़ोसी के दरवाजे पर कुछ लोगो से बाते कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी। जिसको लेकर एसपी डॉ कुमार आशीष ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया था। सीसीटीवी फुटेज टेक्निकल सर्विलांस एवं गुप्त सूचनाओं की मदद से पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का छह दिन में ही खुलासा कर लिया है।
एसआईटी टीम ने प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी के गुप्त सूचना पर एसआईटी टीम ने चाटीमाई फुलवारी से अपराध की योजना बनाते अपराधियो को गिरफ्तार किया है। मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष को गुप्त सूचना मिली थी कि बंजरिया चाटी माई के पास फुलवारी में 7 -8 की संख्या में अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इक्कठा हुए है। एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम ने त्वरित करवाई करते हुए दो पिस्टल,8 जिंदा कारतूस,दो मोटरसाइकिल सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि कारोबारी की हत्या की घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई थी। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी व थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कार्रवाई में जुटी। अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म होता दिख रहा है। पुलिस कोटवा में सीएसपी लूट की घटना को खुलासा भी नहीं कर पायी थी कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व सीएसपी संचालक को गोली मारकर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी सिपाही सहनी घर के पास पड़ोसी के दरवाजे पर कुछ लोगों से बात कर रहे थे। इतने में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सहित बंजरिया थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर कार्रवाई में जुटे गए। जिसके बाद मामले में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अम्बिका नगर के सुमित कुमार सिंह,चलवनिया निवासी अंकित कुमार सिंह,चैलहा के विकाश कुमार व हरसिद्धि थाना के राजू सहनी के रूप में की गई ।पुलिस गिरफ्तार अपराधियो से पूछताछ में जुटी है ।पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों से अन्य आपराधिक वारदातों को लेकर भी कई अहम सुराग मिले है। जिसके आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट