बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को मारी गोली, युवक मायागंज अस्पताल में भर्ती

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के समीप बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। अपराधियों ने उनके शरीर के कई अंगों में गोली मारी है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर इशाकचक पुलिस पहुंची। स्थानीय पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कर दिया है।

घटना में घायल मिथिलेश के पेट समेत शरीर के कई हिस्सों में गोली लगी है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी पहुंचे, जहां पर मामले की छानबीन की जा रही है मामले को लेकर सिटी एसपी राज ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया है। मौके पर स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन की जा रही है। घायल का बयान अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर हर एक एंगल से जांच कर रही है।

Share This Article