बेगूसराय के अंधाधुंध फायरिंग मामले में SP की बड़ी कार्रवाई: 7 पेट्रोलिंग पदाधिकारियों पर गिरी गाज, 30 किमी तक चली थी ताबड़तोड़ गोलियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही, जहां सड़क पर बदमाशों द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर फायरिंग करने के मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने कार्रवाई करते हुए 7 पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इन पदाधिकारियों पर गस्ती में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है, जिसपर जिला एसपी ने कार्रवाई की है।

बता दें कि सस्पेंड किए गए पदाधिकारियों में तीन दारोगा शामिल हैं। एसपी ने 7 पैट्रोलिंग (गश्ती) पदाधिकारियों को मामले में सस्पेंड किया है। मंगलवार को बेगूसराय में कुल 11 लोगों को गोली मार दी गई थी। जिसका फुटेज भी वायरल हो रहा था। इस मामले में अब पुलिस की नींद खुली है। पुलिस के मुताबिक 30 किमी तक चार थाने से होते हुए अपराधी रोड से बिना रोक टोक गुजरते रहे और बेखौफ होकर लोगों पर गोलियां चलाते रहे। बाइक सवारों ने बछवाड़ा, तेघड़ा, फुलवरिया और चकिया थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध फायरिंग की। लेकिन, पुलिस प्रशासन बेखबर बना रहा है। इस पर बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार  ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

 

Share This Article