NEWSPR LIVE बेगूसराय- बेगूसराय में बदमाशो की हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि जब कोर्ट से वारंट निकला तो बदमाशों ने सीजेएम को ही पत्र लिखकर जान से मारने की धमकी दे दी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के जी आर क्लर्क नागेश मोहन सिन्हा ने इस संबंध में नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, शालिग्राम कनौजिया नामक एक व्यक्ति ने 22 नवंबर को डाक के जरिए सीजीएम न्यायालय को धमकी भरी चिट्ठी भेजी थी।
इसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रूम्पा कुमारी को गैर जमानती वारंट जारी करने पर जान से मारने की धमकी दे दी। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सीजीएम रूम्पा कुमारी ने बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार को लिखित शिकायत दी थी।
इस पर नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। धमकी देने वाले बदमाश के खिलाफ धारा 188, 353 और 506 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। नगर थाना अध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही।
एक और जहां अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, वही बेगूसराय में खासकर अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ चुकी है। प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। प्राथमिकी दर्ज होने के इतने दिन बाद तक भी अब तक आखिर क्यों अपराधी गिरफ्तार नहीं हो पाए है।