बेगूसराय में टीकाकेन्द्र बना कुश्ती का अखाड़ा, लोगों को बिना टीका लगवाये बैरंग लौटना पड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बेगूसराय में वैक्सीनेशन करवाने के लिये जिला प्रशासन मुस्तैद है। हालांकि कभी-कभी जिला प्रशासन की प्लानिंग भी फेल हो जाती है। भगवानपुर प्रखंड से जो तस्वीरें सामने आई है वो हैरान करनेवाली है। सैकड़ों लोग वैक्सीनेशन लगवाने प्रखंड मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन, एवं मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में इकट्ठा हुए लेकिन कोरोना गाइडलाइंस के सारे नियमों को ताख पर रखकर लोग वैक्सीनेशन को लेकर धक्का-मुक्की करते दिखे।

वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों ने बताया कि हम लोग सुबह से ही आकर बैठे हुए हैं। अपने परिचितों को सिर्फ वैक्सीनेशन करवाया जा राह है। जिसको लेकर वहां आये लोगों में नाराजगी देखी गई। कुछ लोग तो वैक्सीनेशन स्थल का व्यवस्था को देख हंगामा करते हुए मारपीट के लिए भी उतारू हो गये। वहीं सैकड़ों लोग टीकाकरण केंद्र का व्यवस्था देख बिना वैक्सीनेशन लिए वापस लौट गये। भगवानपुर चिकित्सा पदाधिकारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार लोगों को समझाते नजर आ रहे थे। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी भगवानपुर ने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीनेशन कार्य को लेकर काफी भीड़ लग रही है लेकिन प्रखंड प्रशासन का सहयोग नहीं मिल पा रहा है।

Share This Article