बेगूसराय में नाव पलटने से दो लोगों की मौत, छह लोगों को किया गया रेस्क्यू

Patna Desk

NEWSPR डेस्क| बिहार में बाढ़ का कहर लगातार जारी है| बेगुसराय जिले में बुधवार को एक बड़ा नाव हादसा हो गया| हादसे में एक बच्ची एवं एक महिला की मौत की पुष्टि की है| वहीं छह लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह डूबने से बचाया गया|  घटना तेघरा अनुमंडल क्षेत्र के बछवारा थाना क्षेत्र स्थित चमथा चक्की गांव की है| गौरतलब कि बात है की इन दिनों गंगा अपने ख़तरे के निशान से उपर बह रही है और पूरा दियारा का इलाका जलमग्न है| दियारा में बाढ़ का पानी घुश जाने के बाद वहां के लोगो को जेल के कैदी जैसी जिंदगी जिनी पढ़ रही है| लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर रहे है|

घटना तब हुई जब बुधवार को चमथा के वार्ड संख्या- 10 के गोपालपुर 8 लोग एक छोटे से नाव में सवार होकर बाजीतपुर बाजार की ओर जा रहे थे| इसी दौरान चमथा चक्की के समीप नाव में एकाएक पानी भर गया और गहरे पानी में डूब गया| इस हादसे में गोपालपुर निवासी एक महिला एवं एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई| वहीं अन्य लोग किसी भी तरह तैर कर अपनी जान बचा पाए|

कुछ स्थानीय लोगों ने नाव पर सवार लोगों रेस्क्यू कर बचाया| घटना की सुचना मिलते ही बछवाड़ा थाने की पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव की तलाश शुरू कर दी है| अभी तक केवल बच्ची ला शव बरामद हो सका है जबकि महिला के शव की तलाश जारी है|

Share This Article