बेगूसराय में माले नेताओं ने निकाला मार्च, बढ़ते अपराध पर जताया आक्रोश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के बेगूसराय से है, माले नेताओं ने जिले में बढ़ते अपराध पर मार्च निकाला। नावकोठी के पहसारा में डबल मर्डर और शैलेन्द्र सिंह के घर पर हमला मामले से माले नेताओं ने आक्रोश जताया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दोनों मामले मे जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। मार्च शहर के बड़ी पोखर स्थित भाकपा माले कार्यालय के कमलेश्वरी भवन से निकाला गया जो समाहरणालय के समक्ष पहुंच सभा में तब्दील हो गया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिलासचिव दिवाकर कुमार ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेलगाम अपराध पर लगाम लगाने में भाजपा -जदयू सरकार पूरी तरह फेल हो चूकी है।हत्या, लूट, बैंक डकैती की घटना अब आम हो चुकी है। दिवाकर ने कहा कि अपराधियों के अपराध के सामने जिला प्रशासन बौना साबित हो रहा है। प्रति दिन निर्दोष लोगों की जान जा रही है और जिला प्रशासन गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को नवाकोठी थाना इलाके के पहसारा- बभनगामा में डबल मर्डर हुआ था। इस मामले में भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधियों ने माले नेता सह पूर्व मुखिया शैलेन्द्र सिंह के घर पर गोलीबारी की है।
इस पूरे घटनाक्रम में सचिव दिवाकर ने नावकोठी थानाध्यक्ष की भूमिका को संदिग्ध बताया है। उन्होंने घटना की तीखे शब्दों में निन्दा की। और सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। ।प्रतिवाद कार्यक्रम में चन्द्रदेववर्मा, नवलकिशोर, बैजू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Share This Article