बेगूसराय सदर एसडीएम संजीव चौधरी ने लॉकडाउन का लिया जायजा, साथ ही कही ये बात

Sanjeev Shrivastava

BEGUSARAI: बेगूसराय में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है लॉक डाउन के बावजूद भी लोग सरकार के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं हालांकि प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को दंडित भी किया जा रहा है फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

इसी कड़ी में बेगूसराय सदर एसडीएम संजीव चौधरी और जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रकाश के नेतृत्व में शहर के विभिन्न सड़कों पर जोर शोर से जांच पड़ताल की गई जिसमें कई लोग बेवजह बाइक से घूमते नजर आए साथ ही साथ बहुत सारे लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था और नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे थे. जिसके एवज में मटरगश्ती करने वाले लोगों को 50 का अर्थदंड भी लगाया गया . साथ ही उन्हें सलाह दी गई कि वह बेवजह घर से नहीं निकले और यदि आवश्यक कार्यों से घर से निकलना भी पड़े तो मास्क का उपयोग जरूर करें.


गौरतलब है कि बेगूसराय में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1093 हो गई है और अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 तक पहुंच गई है एसडीएम संजीव चौधरी ने बताया कि अभी यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा जब तक लोग खुद से सतर्क ना हो जाए.

Share This Article