बेटी की हत्या के बाद आरोपी माता-पिता को दे रहे धमकी, जान से मारने और घर छोड़ने की दे रहे चेतावनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में काजल हत्या मामला काफी चर्चा में रहा था, प्रशासन का खौफ अपराधियों के ऊपर तनिक भी नहीं दिख रहा। अपराधी का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी गवाह गुजरने से पहले मृतक काजल की माता-पिता को आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं या फिर यहां से घर छोड़कर चले जाने को कहते हैं।

बबरगंज थाना क्षेत्र के मुगलपुरा मोहल्ले में 19 जुलाई 2021 को काजल की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मारकर दिनदहाड़े कर दी गई थी। जिसको लेकर मृतका के पिता ने हत्या मामले में कई लोगों को आरोपी बनाकर थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। लेकिन कोर्ट के द्वारा आरोपियों को बेल दिए जाने के बाद पीड़ित का कहना है कि लगातार वह लोग केस वापस करने को लेकर लगातार धमकी दे रहे हैं, और हमला कर रहे हैं। जिसको लेकर मृतका के पिता और मां ने प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेकानंद से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक ने भी जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article