UP – 17 सितंबर को मां बनने के 14 दिन बाद एसडीएस मोदीनगर का चार्ज लेते हि
एसडीएम मोदीनगर के रूप में तैनात सौम्या ने कोरोना काल में समाज की सेवा के लिए मां बनने के मात्र 14 दिनों के बाद कामकाज संभाल ली थी. दुधमुंही बच्ची को गोद में लेकर दफ्तर में काम करती सौम्या का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस क़दम से उनकी देशभर में तारीफ़ हो रही हैं। बेटी के साथ ड्यूटी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
सौम्या पांडेय ज्वांइट मजिस्ट्रेट गाजियाबद का सीडीओ कानपुर देहात बनाया गया है। सौम्या पांडेय नन्ही सी बेटी के साथ ड्यूटी पर लौटी थीं। बेटी के साथ ड्यूटी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
सौम्या ने डिलेवरी के लिए 8 सितंबर को छुटी ली थी। पिता रवि पांडेय ने बताया कि सरकारी नियमो के अनुसार उन्हें अधिकतम नौ महीने की मातृत्व अवकाश मिल सकता है। लेकिन 17 सितंबर को डिलेवरी के मात्र 14 दिन बाद 1 अक्तूबर को फिर से ज्वाइन कर लिया। हाशिमपुर मोहल्ले की रहने वाली सौम्या पांडेय आर्ट आफ लिविंग परिवार की सदस्य रही हैं। 2017 बैच की ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली नियुक्ति मोदीनगर एसडीएम के पद पर हुई। मार्च 2020 को सौम्या को ग़ाज़ियाबाद में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की ज़िम्मेदारी के अलावा पूरे जिले की कोविड मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाई गई थी। रोज़ाना ज़िलाधिकारी के अलावा अन्य अधिकारियों से समन्वय करने की ज़िम्मेदारी सौम्या पांडेय ने बख़ूबी निभाई। उनकी शादी आईएएस अधिकारी नितिन गौर से हुई है।