NEWSPR डेस्क। एक पिता ने बेटी को सिर्फ इसलिए पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। क्योंकि वह फोन पर बात कर रही थी। मामला दिल दहलाने वाला है। बताया जा रहा कि लड़की का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। जिससे वह घंटों फोन पर बात करती रहती थी। लड़की नीतू सुबह किसी से फोन पर बात कर रही थी, तभी उसके पिता ने उसको फोन से बात करते हुए देख लिया।
जिसके बाद वह गुस्से से आगबबुला हो गए। उसकी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सबसे पूछताछ कर रही। घटना चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के मजरा चमारूवा पुरवा की है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा ने बताया ”सुबह थाना रायपुरा को सूचना प्राप्त हुई की एक युवती की हत्या कर दी गई है। मेरे द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है, प्रथम दृष्टि में पाया गया कि हत्या युवती के पिता के द्वारा ही की गई है।”