बेटी बन गई दारोगा, तो मां की खुशी का ठिकाना नहीं..कहा- बेटी ने सपना किया साकार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के नवगछिया की शैफु कुमारी का दरोगा के लिए चयन हुआ है। दरोगा के मैरिट लिस्ट में शैफु कुमारी का भी नाम है। शैफु की मां सोनी देवी कहती हैं कि मेरा सपना बेटी को वर्दी पहनते देखने का आज पूरा हो गया। मेरी बेटी का चयन दरोगा के लिए हुआ है। मैं अक्सर सोचती थी कि वर्दी पहन जब बेटी घर आए तो मैं उसकों सैल्यूट करूं।

वह दिन आ गया हैं। मेरी दो बेटी ने शैफु कुमारी, स्नेहा कुमारी ने दरोगा की परीक्षा दी थी। फाइनल मैरिट लिस्ट में स्नेहा एक अंक से पीछे रह गई। शैफु की सफलता पर काफी खुश हूं। पिता विपिन बिहारी कहते हैं कि पुत्री की सफलता से काफी खुश हूं। शैफु सबसे बड़ी पुत्री हैं। शैफु कुमारी ने जवाहर नवोदय स्कूल बौंसी से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। मैट्रिक की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक हैं, इंटर की परीक्षा जवाहर नवोदय बौंसी से ही पास किया। इंटर की परीक्षा 82 प्रतशित अंक था। एसएम कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। आनर्स इंगलिश था।

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article