NEWSPR DESK- पटना पुलिस का इकबाल खत्म अपने बेटे का इलाज कराने के लिए समस्तीपुर के हथौड़ी निवासी महिला रंजना सिन्हा अपने परिवार के साथ कार से पटना आयी थी.
इस दौरान पाटलिपुत्र इलाके में उनके कार के अंदर से रंजना सिन्हा का बदमाश हैंड बैग लेकर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि बैग में उनका 35 हजार नकद, सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज थे.
महिला ने इस संबंध में पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज करा दिया है. वहीं पीड़िता ने बताया की बदमाश दो की संख्या में थे और एक ने हैंडबैग खींचा और दूसरा बाइक स्टार्ट कर उसे बैठा कर भाग निकला.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला है.