NEWSPR डेस्क। नरकटियागंज नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐतिहासिक धरोहर और सरकारी जमीनों पर पर कब्जा जमानेवालों खिलाफ विधायक रश्मि वर्मा ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने डीएम को एक पत्र लिखी हैं। पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए फर्जी खरीद विक्री के साथ अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने पत्र में लिखा है कि नरकटियागंज क्षेत्र के कई जगहों पर ऐतिहासिक धरोहरों एवं सरकारी जमीनों का अतिक्रमण कर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर फर्जी तरीके से खरीद बिक्री किया जा रहा है।
पत्र में विधायक ने लिखा है कि नगर के नागेंद्र तिवारी चौक पर नगर परिषद द्वारा प्रस्तावित जल मीनार के जमीन को अतिक्रमण कर फर्जी ढंग से दस्तावेज तैयार करा कर अतिक्रमण कर लिया गया है। उन्होंने पत्र में उन जगहों का भी जिक्र किया है जहां पर भूमाफिया अवैध तरीके से जमीन की खरिद बिक्री कर रहे हैं।
विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि नगर के वार्ड संख्या में 6 नंदपुर में जिस तरह से अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया जिससे नगर के लोगों में अतिक्रमण मुक्त में आस जगी है और इन अवैध भूमाफियाओं पर नकेल कसने के साथ प्रशासनिक महकमा से कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने जिलाधिकारी के साथ एएसडीओ व एसडीपीओ नरकटियागंज को सरकारी जमीनों पर अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण एवं फर्जी ढंग से खरीद बिक्री के मामले में जांच कर अतिक्रमण मुक्त करने के साथ दोषियों पर सख्त कार्रवाई की माँग की है।