बेतिया में स्कूल भवन बना बाढ़ पीड़ितों की शरणस्थली, प्रशासन की ओर से सहायता नहीं मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बारिश की वजह से उत्तर बिहार के कई इलाकों में बाढ आ गयी है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बेतिया जिले के कई गांवों में बाढ़ तबाही मचा रहा है। जिले के बखरिया पंचायत वार्ड नम्बर 5 और 6 के लोग बाढ़ से परेशान हैं। यहां के लोग घर बार छोड़ करकर नजदीक के प्राथमिक विधालय में शरण लिए हुए हैं ।

ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के कारण उनके घरों में पानी घुस गया है जिसकी वजह से वेलोग विधालय में शरण लिए हुए हैं । उनके सामने भोजन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है । ऊंचे स्थानों पर रहने वाले ग्रामीण मदद में भोजन पकाकर भेज रहे हैं , लेकिन प्रशासन का कोई अधिकारी हम लोगों की खोज खबर लेने अब तक नहीं आया है ।

 

Share This Article