खबर मोतिहारी से है, जहां बेलगाम अपराधियों ने बाइक पर जा रह दो लोगों को गोली मार दी, जिसमें बुरी तरह से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के रोहित गुप्ता उर्फ पुट्टू के रूप में हुई है। वह महुआवा में आलू प्याज का व्यवसाय करता था। मोतिहारी में पिछले एक सप्ताह में हत्या की यह तीसरी घटना है।
घटना महुआवा थाना क्षेत्र के महुआवा मध्य विद्यालय के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रोहित गुप्ता दुकान बंद कर महुआवा के रहने वाले अपने ड्राइवर ललन यादव को बुलाने गया था। ड्राइवर ललन को अपने बाइक पर बैठाकर वह अपने घर आ रहा था। इसी दौरान महुआवा मध्य विद्यालय के पास अपाचे बाइक सवार दो अपराधी आए और रोहित गुप्ता पर फायरिंग कर दी। अपराधियों ने रोहित के सीने में दो गोली मारी और एक गोली ललन यादव के हाथ में लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और दोनों जख्मियों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा। जहां चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन घटना को लेकर कुछ बता नहीं पा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार, छौड़ादानो इंस्पेक्टर अभय कुमार और महुआवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर घटनास्थल को सील कर दिया गया है. एफएसएल टीम आज आएगी और वैज्ञानिक तरीके से घटनास्थल की जांच करेगी।
वही मुखिया रमेश कुमार ने कहा कि आय दिनों अपराधियों का प्रग्राफ बढ़ता जा रहा है इस लिए पुलिस से कहना है कि अपराधी को जल्द गिरफ्तार करे।