बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए शुरू हुई ये व्यवस्था, मुंगेर DM ने 10 एम्बुलेंस को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में चिकित्सा सेवा को और बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भेजा 10 एम्बुलेंस जिसमें से 5 उत्तम तकनीकी सुविधा से लैस है। इन दसों एम्बुलेंस को मुंगेर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना, किया। अभी ये सभी एम्बुलेंस को श्रावणी मेला में तैनात किया गया है। मेला समाप्ति के बाद जिला के विभिन्न प्रखंडों में अपनी सेवा देंगे।

शहर में चिकित्सा सेवा को और बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 10 एम्बुलेंस भेजा है। जिसे आज मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने अपने कार्यालय के आगे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है। इस मौके पर नव पदस्थापित सिविल सर्जन डॉक्टर पी0 एम0 सहाय सहित स्वास्थ्य विभाग के कई लोग मौजूद थे। अभी तत्काल इन सभी एम्बुलेंस को श्रावणी मेला ड्यूटी में कांवरियों कि सेवा के लिए लगाया है।

वहीं मेला समाप्ति के बाद जिला के विभिन्न प्रखंडों में अपनी सेवा देंगे। जहाँ से आपातकालीन स्थिति में मरीजों को मुंगेर सदर अस्पताल या किसी अन्य जगहों पर लाया लेजाया जा सके। इन दस एम्बुलेंस में से पांच एम्बुलेंस उच्चतम तकनीक से लैस है वेंटिलेटर कि व्यवस्था है बांकी के पांच सामान्य एम्बुलेंस है जिसमे ऑक्सीजन की व्यवस्था है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article