बैंकिंग प्रणाली पर डीडीसी ने की समीक्षात्मक बैठक, ऋण संबंधी सभी लंबित आवेदनों का जल्द होगा निपटारा।

Patna Desk

 

रोहतास जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक उप विकास आयुक्त शेखर आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक विभाकर क्षा ने सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। जिसके पश्चात जून तिमाही 2023 में जिले के बैंको की उपलब्धि का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैंको के सीडी रेशियों की विस्तृत समीक्षा के दौरान डीडीसी ने जिले में कार्यरत कई बैंकों के जिला समन्वयकों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि सभी बैंक अपने अपने सीडी रेशियों में त्वरित गति से अपेक्षित सुधार लायें। इस दौरान उन्होंने जिले में केसीसी, कृषि व कृषि आधारित ऋण, मतस्य पालन, गब्य, मुर्गी पालन, पीएमजीपी एवं मुद्रा से जुड़े सभी योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि जिले के बैंकों को कृषि एवं सूक्ष्म लघु उधोग क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ऋण मुहैया कराएं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतगर्त भी बैंको को निर्देश दिया गया कि जो भी आवेदन लंबित है उसे जल्द से जल्द स्वीकृत कर वितरित करें। मौके पर वरीय उप समाहर्ता चेत नारायण राय सहित विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article