बैंक लूट कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने पैसों के साथ दबोचा, ग्रामीणों ने की मदद, हथियार के बल पर लूटे थे कैश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी से है। जहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से अपराधियों के बड़ी मंसूबा पर पानी फेरा है। पुलिस ने हथियार के बल पर बैंक लूट रहे अपराधियों को ग्रामीणों के सहयोग से लूट की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की सूचना मिलते ही मोतिहारी एसपी, अरेराज डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना अध्यक्ष सहित पहुंचकर घटना की जांच में जुटे हैं।

घटना पहाडपुर थाना क्षेत्र के सटहा पीएनबी बैंक की बतायी जा रही है। अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने एक अपराधी को ईख के खेत से पकड़ा है। जबकि बैंक कर्मी व ग्रामीणों के सहयोग से एक अपराधी को बैंक के गेट से ही पकड़ा गया है। पहाडपुर थाना क्षेत्र के सटहा पीएनबी बैंक पर हथियारबंद अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया।

अपराधी बैंक लूट कर भागने लगे। तभी बैंक कर्मियों व ग्राहकों ने साहस का परिचय देते हुए एक अपराधी को गेट पर ही पकड़ लिया। जबकि एक अपराधी लूटे गए कैश से भरा बैग लेकर भागने लगा। इतने में सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, पहाडपुर थाना अध्यक्ष अभिनव दुबे पुलिस बल के साथ पहुंच गए। डीएसपी ने ग्रामीणों के सहयोग से भाग रहे अपराधी को ईंख के खेत से गिरफ्तार कर लिया।

सूचना पर मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष पहुचकर घटना स्थल की जांच की गई। वहीं गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ,बैंक कर्मी व ग्रामीणों के साहस की चारों तरफ प्रसंशा की जा रही है। पुलिस व लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों के मंसूबे को चकनाचूर कर दिया है। पहाड़पुर थाना अंतर्गत सटहां गांव स्थित पीएनबी बैंक में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों को स्थानीय साहसी लोग एवं पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार पांच अपराधी पीएनबी बैंक  प्रवेश कर गए और मैनेजर कैसियर सभी को कब्जे में लेकर लॉकर में रखे लगभग 15 लाख रुपए लूट कर भागने लगे। इस बीच बैंक मैनेजर व कर्मियों के हल्ला पर आसपास के उत्साही युवक खदेड़ने लगे। तत्पश्चात पुलिस की  तत्परता दिखाते हुए लुटेरों का पीछा करने लगी। अपने को घिरते देख लुटेरे बाइक छोड़कर रुपए से भरा थैला के साथ गन्ने की खेत में भागने लगे।

ग्रामीणों व पुलिस ने  लुटे गए कैस के साथ दोनों अपराधी को बाइक व हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एसपी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। मामले की तफ्तीश की जा रही है। पुलिस ने अपराधियों के पास से पिस्टल और गोली भी बरामद की है।हलाकि पुलिस लूट की राशि व पकड़े गए अपराधी की नाम गोपनीय रखकर जांच में जुटी है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article