बैलगाड़ी लेकर सड़कों पर उतरे JAP नेता, महंगाई को लेकर पटना में प्रदर्शन

Patna Desk

PRNEWS डेस्क। राजधानी में जाप के द्वारा लगातार मंहगाई और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। जाप नेताओं ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया है। चाहे मोटरसाइकिल को भैंसों से खिंचवाना हो या खुद से मोटरसाइकिल खीचना हो। आज भी जाप युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने राजधानी में पेट्रोल डीजल और महगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। जाप युवा विंग ने राज्यव्यापी बैलगाड़ी और टमटम मार्च किया। जाप कार्यकर्ताओं ने राजधानी की सड़कों पर बैलगाड़ी और टमटम दौड़ाया। बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल को रखकर प्रदर्शन किया । जाप नेता सचिदानंद राय ने कहा कि देश में और राज्य में महगाई चरम पर है। आम आदमी जरूरत के सामानों और पेट्रोल डीजल के महंगे होने से काफी परेशानी में है लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है।

सरकार ने चुनाव के समय सिर्फ वादे ही किये थे लेकिन उन वादों को पूरा नही कर रही है ,पेट्रोल डीजल की कीमत शतक के पार है जबकि अंतराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमत कम है और केंद्र सरकार उसे मनमाने दाम पर बेच रही है।पेट्रोल और डीजल इतने मंहगे है कि अब मोटरसेकिलो को बैलगाड़ी से ले जाने की नौबत आ गयी है। सरकार गरीबो को परेशान कर रही है जबकि बड़े बड़े उद्योगपतियों को फायदा दिया जा रहा है। जाप पार्टी ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार पेट्रोल डीजल के दामो को कम नही करेगी तो हमारा आंदोलन और तेज होगा और हम सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरते रहेंगे।

Share This Article