बोध गया में छात्रों का फर्जीवाड़ा, मगध विश्वविद्यालय की जमीन ही बेच डाली, मामला दर्ज

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क | बोधगया के मगध विश्वविद्यालय को फर्जी तरीके से बेचनें का मामला सामने आया है | फर्जी तरीके से डिग्रियां बनाकर बेचने का ख़बर तोह कई बार सामने आया हैं और इसकी जांच कर संबंधित एजंसी ने कई लोगों पर कार्रवाई भी की है।

लेकिन इस बार यही के पूर्ववर्ती छात्र मुन्ना सिंह यादव,कृष्णा यादव, अजय पासवान समेत अन्य आरोपी ने साजिश एवं षडयंत्र रचकर बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय की जमीन को फर्जी तरीके से बेच दिया हैं | इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने मगध विश्वविद्यालय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है।कुलानुशासक प्रो0 जय नंदन प्रसाद सिंह ने लिखित आवेदन मगध विवि थाना में दिया है।इसके बाद धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत कांड संख्या 108/21 दर्ज कर लिया गया है।

इस दर्ज प्राथमिकी में मगध विश्वविद्यालय की जमीन जिसका खाता संख्या 1119, प्लॉट नंबर 5157, एराजी 2 एकड़ 74 डिसमिल विश्वविद्यालय के नाम से खतियान में दर्ज है। महादेव यादव पिता स्व गोवर्धन यादव, ग्राम मोचारिम टोला भोला बिगहा, थाना बोधगया ने 9.11.2017 को राजमुनी कुमार , पिता मोसाफिर यादव , ग्राम पच्छटी को पावर ऑफ अटॉर्नी दिया है। 25.1.2018 को रजनीश कुमार पिता नंदलाल साहब निवासी न्यू ताराडीह भागलपुर बोधगया के नाम से एराजी 1.14 डिसमिल जमीन बिक्री कर दिया है। यह खरीद बिक्री जालसाजी एवं धोखाधड़ी कर किया गया है।

इन पूर्ववर्ती छात्रों ने मिलकर जमीन हड़पने की घटना को अंजाम दिया है।इस आवेदन की प्रति वरीय पुलिस अधीक्षक गया, सदर एसडीओ एवं बोधगया के अंचलाधिकारी को भी भेजा गया है।

Share This Article