बोरे में बंद मिला अज्ञात युवती का सिर कटा कंकाल।

Patna Desk

 

भागलपुर नाथनगर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर बहियार में युवती का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई, युवती की किसी ने हत्या कर लाश को बोरे में बंद कर नदी में बहा दिया था, नदी में बहता हुआ शव मधुसुदनपुर के पास पहुंच गई, पुलिस ने बोरे में बंद सर कटा कंकाल बरामद किया, मामले की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची अकबरनगर शाहकुंड मधुसुदनपुर और नाथनगर थाने की पुलिस के साथ बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी पहुंचे, उस नर कंकाल के कमर के नीचे पहनावा और हाथ में बड़े-बड़े नाखून से यह जाहिर होता है कि किसी युवती या महिला की लाश है, शाहकुंड पुलिस एक वृद्ध दंपति को शव का सिनाकथ करने पहुंची थी लेकिन उन लोगों ने पहचान से इनकार कर दिया , आज शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Share This Article