NEWSPR डेस्क। भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के सैदपुर पंचायत स्थित ब्रह्मोत्तर बांध देर रात ध्वस्त हो गया। जिसके बाद गंगा का पानी कई गांव में प्रवेश कर रहा है। ग्राउंड जीरो से हमारे संवाददाता ने जायजा लिया वहां हालात जो देखा वह भयावह है। गंगा के पानी के तेज बहाव से ग्रामीण डरे हुए हैं।
ग्रामीणों की माने तो बांध को बचाने के लिए अधिकारियों ने या जनप्रतिनिधियों ने पहले कोई पहल नहीं की। ग्रामीणों और गांव के मुखिया द्वारा ही सिर्फ बांध को बचाने का प्रयास तो किया गया जो नाकाफी साबित रहा। बाँध के टूटने के बाद से सैदपुर ,गोपालपुर, सुकटिया ,डुमरिया चपरघट समेत 8 पंचायत इससे प्रभावित होंगे।वहीं पूरे ब्रह्मोत्तर बांध की स्थिति बदतर है।
बांध इतना कमजोर है कि जलस्तर और अगर बढ़ा तो पूरा बांध ध्वस्त हो जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि सुबह जगे तो हर तरफ पानी ही पानी था बहुत कुछ बह गया। यहां से जो जदयू के विधायक है गोपाल मंडल वह कभी भी हाल लेने नहीं पहुंचे ।आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें जमकर कोसा साथ ही गुंडा मवाली और नचनिया विधायक भी बता दिया।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर