बड़ी खबर चेकिंग के दौरान 7 लाख रुपये बरामद, कहीं कोई इलेक्शन कनेक्शन तो नहीं !

NewsPR Live

बिहार के बांका जिले से एक खबर आ रही है जहाँ भागलपुर- दुमका रोड में बांका जिला अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 7 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. कार से शराब की एक बोतल भी बरामद की गई है. इन रुपयों एवं शराब के साथ कार पर मौजूद युवक ने अपना परिचय जमशेदपुर (झारखंड) निवासी संतोष कुमार के रूप में दिया है।

वही उसने पुलिस को बताया कि वह एक फल व्यवसाई है और अपने व्यवसाय के सिलसिले में वह सिलीगुड़ी जा रहा था. इसी दौरान चेकिंग में फस गया है. हालाकि बौंसी के थानाध्यक्ष के मुताबिक युवक को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

आपको बता दें कि बांका जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं जहां पहले ही चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होना है. ऐसे में यहां नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. राजनीतिक दलों ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. प्रशासन ने भी चुनाव को स्वच्छ संपन्न कराने के लिए अपनी कमर कस ली है. वाहनों की मुसलसल चेकिंग और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का सिलसिला तेज हो गया है.

इस मामले में पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार पर बरामद राशि का कहीं कोई इलेक्शन कनेक्शन तो नहीं ! बहरहाल जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पूरी जांच हो जाने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है.

Share This Article