बड़ी खबर; बिहार सरकार की बड़ी सौगात, 16 विभागों को मिली करोड़ो की सौगात, 56 भवनों को किया गया शिलान्या, ITI भी शामिल

Patna Desk

NEWSPR DESK- सीएम नीतीश कुमार का बड़ी सौगात 16 विभागों को करोड़ो की सौगात आर्ट, गैलरी, वीआईपी लांच तक की सुविधा 16 विभागों 188 भवनों का उद्घाटन 188 भवनों पर 120239 करोड़ विभागों का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास.

वहीं बिहार में कई आईटीआई भवनों का किया शिलान्यास के नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी 16 विभागों को करोड़ो की सौगात दी यह शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया,

वह इस बेतिया में ऐसी एडिटोरियल का भी उद्घाटन किया गया 16 विभागों को करोड़ो की सौगात मिली 56 भवनों क्या किया गया शिलान्यास वही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक वीडियो भी जारी किया गया जिसमें बिहार के कई दृश्य को दर्शाया गया है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम नीतीश कुमार के न्याय और शांति के प्रति बिहार में एक से बढ़कर एक भवनों का निर्माण किया गया जो विश्वस्तरीय पर है.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जिस चीज का निर्माण होता है उसे देखभाल करना भी जरूरी है, जिस कार्य को लेकर भवन का निर्माण होता है, वह सब काम को समय के साथ साथ तय कर लेना और सभी काम एक साथ पूरा कर लेना है यानी भवन निर्माण तो होती है लेकिन उसका देखरेख नहीं होती है इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

Share This Article