PATNA: बड़ी खबर मुख्यमंत्री सचिवालय पर कोरोना का कहर. CM सचिवालय में कार्यरत कई कर्मियों को पाया गे करूणा पॉजिटिव। संक्रमण के बाद CM सचिवालय को कराया गया खाली।
राजधानी पटना में कोरोना कहर जारी है.पिछले दिनों बीजेपी के 75 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद बीजेपी कार्यालय को सील कर दिया गया. वही कल संजय जायसवाल और के फॅमिली में भी दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद से बिहार में हड़कम मच गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया है
पटना में एक ही हफ्ते में आंकड़े दोगुने हो गए हैं. क्योंकि इसी एक हफ्ते में लगभग 1400 नए मरीज सामने आये. 16 जुलाई को सबसे ज्यादा 378 नए केस सामने आये. इसके अलावा 15 जुलाई को 242, 14 जुलाई को 162, 13 जुलाई को 228, 12 जुलाई को 177, 11 जुलाई को 133 और 10 जुलाई को 73 पॉजिटिव केस सामने आये. यानी कि सिर्फ एक ही हफ्ते में कुल 1393 नए मामले सामने आये, जिससे लोगों में हड़कंप की स्थिति है. इसी एक हफ्ते में मौत का भी आंकड़ा लगभग दुगना को गया है. क्योंकि 12 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 25 हो गया है.