बड़ी खबर: 3 IAS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार

Sanjeev Shrivastava

PATNA: 3 IAS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, एक ने समय से पहले लिया रिटायरमेंट
इस वक़्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक महकमे से आ रही है. जहां 3 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

2006 बैच के आईएएस चंद्रशेखर सिंह को श्रम आयुक्त के साथ निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण श्रम संसाधन विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. फिलहाल चंद्रशेखर सिंह पंचायती राज के पद पर तैनात है. साथ ही उनके पास परियोजना निदेशक बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी पटना का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

इन सबके अलावे सरकार ने 2012 बैच के आईएएस संजीव कुमार को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त मिला है. आपको बता दें कि इस वक़्त स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव फिलहाल कोरोना से संक्रमित हैं. इस वजह से वजह से संजीव कुमार को ये अतिरिक्त प्रभार मिला है. सरकार ने 2013 बैच की आईएएस शैलजा शर्मा को लघु जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव के पद सौपा है।शैलजा शर्मा अभी संयुक्त सचिव पद पर निर्माण विभाग में पदस्थापित है.

इन सबके अलावे 2006 बैच के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार चौधरी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनात सुरेंद्र वीआरएस के लिए सरकार से निवेदन किया था, जिसकी स्वीकृति प्रदान अब मिल गई है.

TAGGED:
Share This Article