बड़ी खबर; PK का ऐलान 3 हजार KM पदयात्रा करेंगे, नीतीश कुमार पर दिया बड़ा बयान, बिहार में ना तो शिक्षा व्यवस्था नहीं हीं रोजगार व्यवस्था

Patna Desk

NEWSPR DESK- पीके ने दो टूक कह दिया जन सुराज कोई पार्टी नहीं है इसमें ज्यादा से ज्यादा जनता को जोड़ा जाएगा 3 से 4 महीने में संवाद करना शुरू कर दिया जाएगा जन सुराज अभियान के तहत जितना ज्यादा लोग जुड़ेंगे उसके अनुसार देखा जाएगा कि आगे चलकर पार्टी बनेगी कि नहीं,

आपको बता दें कि पीके ने दो घोषणा जारी किया है पीके ने कहा कि 3000 किलोमीटर पश्चिमी चंपारण से पदयात्रा शुरू कर दिया जाएगा 2 अक्टूबर से बिहार में एक नई व्यवस्था बनाने के लिए पीके को 2 साल 3 साल 4 साल काम करना होगा मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं इसपर अभी कोई विचार नहीं है मेरे पास कोई मंच नहीं है, कोई पार्टी नहीं है, एक सोच है, और इसे करने का जज्बा है जो लोग इससे जुड़ना चाहते हैं उसका स्वागत है,मैं अपनी ओर से पूरी तरह से बिहार को समर्पित कर रहा हूं.

बिहार की दशा और दिशा बदलने की प्रयास की जाएगी 3 से 4 महीने तक संवाद शुरू कर दिया जाएगा लोगों के सुझाव से पार्टी का गठन किया जाएगा बिहार के जन-जन की आवाज बनना जरूरी है

आगे चलकर अगर पार्टी बनती भी है तो बहुत पीके की पार्टी नहीं होगी वह जन-जन की पार्टी होगी बिहार की अगर स्थिति की बात कर लिया जाए तो बिहार में न तो शिक्षा है, ना ही रोजगार है, अगर बात कर लिया जाए तो बिहार प्रगति के मामले में सबसे पिछड़ा राज्य बन गया है, यह डाटा बिहार सरकार ने ही जारी किया था आपके मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार में शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त है, बेरोजगारी ध्वस्त है.

Share This Article