News PR Live
आवाज जनता की

बढ़ सकती हैं तेज प्रताप की मुश्किल, राजद ने एक्शन नहीं लिया तो केस करेंगे रामराज यादव

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। अपनी ही पार्टी के पदाधिकारी को नंगा कर पीटने के आरोप झेल रहे तेजप्रताप यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। जी हां, तेजप्रताप यादव के ऊपर दो दिन पहले पटना महानगर युवा के अध्यक्ष रहे रामराज यादव ने आरोप लगाया था कि तेजप्रताप ने उन्हें कमरे में बंद कर पीटा है। राबड़ी आवास पर रामराज यादव की पिटाई की गई। रामराज के मुताबिक तेजप्रताप ने ना केवल उसकी पिटाई की बल्कि नंगा कर वीडियो भी बनाया। इस गंभीर आरोप के बाद तेजप्रताप ने अपने बचाव में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील कुमार सिंह और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव के ऊपर ठीकरा फोड़ दिया। तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि इन तीनों ने मेरे खिलाफ साजिश रची है। रामराज यादव मेरे छोटे भाई जैसा है।

- Sponsored -

- Sponsored -

इस मामले में बुरी तरह घिरने के बाद तेजप्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद से मुलाकात कर आरजेडी छोड़ने और इस्तीफे तक की बात कह डाली, लेकिन तेजप्रताप के ऊपर अब तक ना तो आरजेडी सुप्रीमो और ना ही किसी अन्य स्तर से कोई संज्ञान लिया गया है। ऐसे में पिटाई का आरोप लगाने वाले रामराज यादव भी अगली रणनीति के साथ तैयार बैठे हैं। रामराज यादव ने फर्स्ट बिहार से बातचीत में कहा है कि अगर तेजप्रताप यादव के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह न्याय के लिए पुलिस और कानून के पास जाएंगे। रामराज यादव के मुताबिक इस मामले में वह एफआइआर भी दर्ज करा सकते हैं।

हालांकि रामराज यादव ने यह जरूर कहा है कि वह अभी अगले एक दो दिनों तक इंतजार करना चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि तेजस्वी यादव इस मामले में कुछ करेंगे। जगदानंद सिंह इस मामले में पहले ही हाथ खड़ा कर चुके हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब तक लालू यादव और नहीं चाहेंगे तब तक इस मामले में तेजप्रताप के ऊपर कोई एक्शन नहीं हो सकता। ज्यादा संभावना इस बात की है कि रामराज यादव को मना लिया जाए लेकिन रामराज यादव बार-बार दोहरा रहे हैं कि वह किसी कीमत पर मैनेज होने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं यादव का बेटा हूं और मुझे जिस तरह पीटा गया है वह मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाता है। रामराज यादव ने कहा कि वह हर कीमत पर न्याय चाहते हैं। तेजप्रताप हो या फिर कोई वह अपने सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। फर्स्ट बिहार में जब रामराज से पूछा कि क्या दबाव पड़ने पर वह अपने कदम से पीछे हट जाएंगे? तो रामराज यादव ने कहा कि ऐसा हरगिज नहीं होगा, मैंने सच कहा है और सच यही है कि तेजप्रताप ने मुझे कमरे में बंद किया और मेरी पिटाई कर उसका वीडियो बनाया। ऐसे में अगर वाकई रामराज यादव पुलिस के पास जाते हैं तो तेजप्रताप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.