भगवानपुर थाने से जा रहे सब इंस्पेक्टर्स को ग्रामीणों ने पीटा, बाइक और बोलेरो को किया क्षतिग्रस्त।

Patna Desk

 

 

भगवानपुर थाने से जा रहे सब इंस्पेक्टर को ग्रामीणों ने पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने सब इंस्पेक्टर की बाइक और पुलिस का चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खीरी बाजार की बताई जाती है। जहां खीरी बाजार में कुछ ग्रामीणों द्वारा सब इंस्पेक्टर सह एंटी लिकर टास्क फोर्स पदाधिकारी आनंद कुमार को पिट कर घायल कर दिया। वहीं उनके बाइक तथा पुलिस की बोलेरो वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि शराबी को पकड़ने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा जांच हेतु उसे बोलेरो में बैठाकर सीएचसी में भेजा गया था। सीएचसी की ब्रेथ एनालाइजर मशीन खराब होने पर युक्त पदाधिकारी खुद के अपाची बाइक के माध्यम से थाने की ब्रेथ एनालाइजर मशीन को लेकर वह सीएचसी जा रहे थे इसी बीच दुर्गा पंडाल के समीप में रोड के पास रोड़ दौड़कर पार कर रही बच्ची को लेकर पूछा गया कि यह किसकी बच्ची है और इस घटना में उसे चोट लग जाती तो लोग कहते कि पुलिस वालों ने धक्का मार दिया। इसी बात पर बच्ची के पिता ने मेरे पास पहुंचते ही मेरे साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान मेरी बाइक और पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।

Share This Article