भगवान बिरसा जैविक उद्यान (ZOO) पर्यटकों के लिये खुला, कैसे होगी एंट्री, पढ़िये पूरी खबर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पर्यटकों के लिये खुला जू : भगवान बिरसा जैविक उद्यान पर्यटकों के लिए आज से खोल दिया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जू को बंद रखा गया था। करीब 3 महीने बाद आज से जू को पर्यटकों के के लिये खोल दिया गया है। ये पार्क सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहे हैं। इसके लिये एंट्री फीस भी रखा गया है, हालांकि टिकट का दाम नहीं बढ़ाया गया है। आप टिकट जू के काउंटर से या फिर ऑनलाइन टीकट खरीद सकते हैं।

टिकट के दामों में नहीं हुई है वृद्दि : ओरमांझी जैविक उद्यान में 3-12 साल तक के बच्चों के लिए एंट्री टिकट 20 रुपये हैं, 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टिकट की कीमत 40 रुपये है, जबकि ग्रुप टिकट व्यस्कों के लिए आपको पड़ेंगे प्रति व्यक्ति 30 रुपये, वहीं बच्चों को लिए 15 रुपये का शुल्क रखा गया है। ग्रुप टिकट 25 लोगों से ज्यादा नहीं मिलेगा।

साइकिल से भी घूम सकते हैं पार्क : पार्क में साइकिल से घूमने के लिए पर्यटकों को उद्यान में प्रवेश करते ही एक सौ रूपये का सिक्यूरिटी मनी जमा करना होगा। दो सीट वाली साइकिल को सिर्फ पति पत्नी के साथ घूमने के लिए दिया जायेगा। एक सीट व दो सीट वाली साइकिल की सिक्यूरिटी मनी बराबर रखी गयी है। टिकट दर में कोई वृद्धि नहीं की गयी है।
https://onlinetickets.birsazoojharkhand.in/ इस लिंक से आप टिकट खरीद सकते हैं।

पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी : पर्यटकों को बिना मास्क के जू में एंट्री नहीं दी जाएगी। चिड़ियाघर जनता के लिए COVID-19 के खिलाफ सुरक्षा उपायों के कई स्तरों के साथ खुला है।
आगंतुक सुविधाओं (वॉशरूम, बैटरी चालित वाहन, पशु प्रदर्शनी क्षेत्रों के पास आदि) का उपयोग करते समय 2 मीटर की सामाजिक दूरी बनाए रखेंगे।
आगंतुकों को सलाह दी जाती है कि वे बैरिकेड्स और अन्य सतहों को छूने से बचें ताकि संक्रमण प्रसार की संभावना कम हो।
आगंतुक चिड़ियाघर परिसर के अंदर थूकने से बचेंगे।
आगंतुक अपने स्वयं के सैनिटाइज़र ले जा सकते हैं, और मास्क लगाना अनिवार्य है।

 

Share This Article