गया: एक समिति के तत्वावधान में भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी आरती समारोह में शामिल हुए।
वाराणसी से आयी टीम के द्वारा भव्य आरती का आयोजन किया गया। जिसमें एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी द्वारा आरती की गई तथा 56 भोग प्रसाद चढ़ाया गया तथा रामायण के दोहों के साथ कलाकारों का स्वागत भी किया। वही अपने लोकल लैंग्वेज में श्री मांझी ने रामायण की चौपाई के माध्यम से सबका उत्साहवर्धन करते हुए मतदान के लिए कहा कि अपने अधिकार को सभी समझें और कीमती वोट को जरूर करें।
मांझी ने कहा कि जनसंभावना का आदर कोई नहीं करता तो उससे बड़ा पापी कोई नहीं,जनभावना का अर्थ है राम की भक्ति।