भगवान शिव के इस मंदिर मे अनोखे तरीके से होती है पूजा, लगी श्रद्धालुओं की भीड़,होती है मन्नते पूरी

Patna Desk

NEWSPR DESK-पूर्वी चम्पारण जिले के मुख्यालय मोतिहारी में अद्भुत भगवान शिव का गुफा वाली चमत्कारी मंदिर में सावन में लगता है श्रध्दालुओं की भीड़। जिलें के मुख्यालय स्थित राधा नगर में विश्व का पहला रुद्राक्ष शिवलिंग का मंदिर बेहद ही अनूठा है। यहां कहा जाता है की 5 लाख रुद्राक्ष से बने इस शिवलिंग पर एक बार रूद्राभिषेक करने से 4 लखरॉव करने का फल मिलता है ।उसके अलावा यहा श्रावन मास के प्रत्येक सोमवार को प्रातः 8 बजे से भगवान शिव की मुखाकृति में 20 फुट ऊँचे 5 लाख रूद्राक्ष से बने शिवलिंग का सद्राभिषेक स्वयं आचार्य द्वारा निःशुल्क कराया जाता है। इस मंदिर की यह खासियत है कि यहां सब कुछ नि शुल्क होता है। जहां तक दान के रुप में पैसे भी नही चढ़ाना है।

यहा भक्तों का तांता लगना शुरू है। शिवभक्त मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। साथ ही मन्नते मांग रहे हैं। इन तस्वीरों में भक्त, शिवभक्ति में लीन नजर आ रहे हैं और हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा शिवालय गुंजयामान है। ऐसा माना जाता है कि पूजा-पाठ और रूद्राभिषेक करने वाले भक्तों पर भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा होती है।

वही मंदिर के संस्थापक एवं आचार्य डा. शम्भू नाथ सिकारिया ने बताया कि यह शिवलिंग विश्व का पहला रुद्राक्ष का शिवलिंग है यह शिवलिंग 5  लाख रुद्राक्ष से बने हुए हैं। इस शिवलिंग पर एक बार रूद्राभिषेक करने से 4 लखरॉव का फल मिलता है।

 

Share This Article