भगवा क्रांति के द्वारा निकाला गया शहर में भव्य शोभायात्रा , पूरा शहर हुआ केसरियामय, जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हुआ शहर।

Patna Desk

 

भागलपुर में रामनवमी को लेकर भगवा क्रांति की ओर से आज घंटाघर चौक से पूरे शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिससे पूरा शहर केसरियामय और राममय हो गया, इस भव्य शोभायात्रा में शहर के हजारों रामभक्त शामिल थे, सबो के कंधों पर केसरिया दुपट्टा देखते ही बन रहा था, पूरा शहर जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान था वही भगवा क्रांति द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा देखते ही बन रहा था, इस झांकी का मुख्य आकर्षण विराट चौदह फीट की श्रीराम की भव्य प्रतिमा, बाहुबली वीर हनुमान, रथ पर सवार राम सीता लक्ष्मण की झांकी देखते ही बन रही थी, वहीँ कई कलाकार भारत माता कृष्ण काली महादेव राक्षस का किरदार करते दिख रहे थे साथ ही विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति भी दी साथ ही झारखंड से आई छऊ नृत्य के कलाकारों का जत्था, नासिक का ढोल, झारखंड से आए संथाली बैंड और भागलपुरी बैंड पर लोग जमकर थिरकते नजर आए शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

सीआईटी की टीम बज्रा दल विभिन्न थानों के महिला पुरुष पुलिस लगे हुए थे, इसकी मॉनिटरिंग खुद सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और सर्जेंट मेजर केके शर्मा कर रहे थे, वहीं शहर के कई रूटों में फेरबदल भी किया गया था जिससे शोभा यात्रा के दौरान लोगों को आने जाने में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।यह झांकी घंटाघर चौक से निकलकर खलीफाबाग चौक कोतवाली चौक स्टेशन चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया भव्य शोभायात्रा के दौरान भगवा क्रांति के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ बिशु मंडल, समाजसेवी कुणाल सिंह, संरक्षक निरंजन शाह, शुभम साह किशन साह विशाल कुमार अमित मिश्रा गोपी आनंद मोहित विकास विष्णु यादव राज आनंद के अलावे सैकड़ों राम भक्त मौजूद थे।

Share This Article