NEWSPR डेस्क। मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर कांवरियों के मनोरंजन के लिए सरकारी और निजी संस्थाओं के द्वारा कई भजन संध्या भक्ति नृत्य का व्यवस्था की जाती है। ताकि कांवरिया शाम के समय अपनी थकान उतारा बाबा के भक्ति में झूमें। पर कुछ निजी संस्थानों के द्वारा उसी जागरण के दौरान भोजपुर भक्ति संगितों पर बार बालाओं के ठुमके लगवाने से बाज नहीं आते है।
ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां भक्ति संगीत पर फुहर नृत्य करती नर्तिकी दिखी और उसके नृत्य पर पैसे उड़ाते कुछ कांवरिया भी दिखे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार तारापुर थाना क्षेत्र के छत्रहार मोड़ के पास कच्ची कांवरिया पथ पर एक निजी संस्था के बैनर तले कांवरियों के मनोरंजन के लिए भक्ति जागरण का व्यवस्था की गई।
जिसके आड़े में भोजपुरी भक्ति संगीत में नचनियों के ठुमके लगवा दिए गए। जिसके बाद वहां कांवरिया के द्वारा भी नचनिया के ठुमके पर पैसे उड़ात दिखे। ये वीडियो किसी ने बना के वायरल कर दिया। जिसमें कांवरिया नाचने वाली महिलाओं पर पै,से लुटा रहे और डांस का आनंद ले रहे हैं।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट