भभुआ एसडीपीओ ने डीआइयू और जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से खोये हुए 51 मोबाईलों को उनके मालिकों को लौटाया।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने डीआइयू और जिला पुलिस प्रशासन की मदद से विभिन्न लोगों खाये हुए 51 मोबाइलों को उनके पास वापस कर दिया गया। यह जानकारी रविवार को भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने भभुआ थाने में दी।

अपने खाये हुए मोबाइल को पाकर उनके मालिक खुश हो गये और पुलिस को इसके लिए धन्यवाद दिया। खोये हुए मोबाईल उसके धारकों को वापस करने के दौरान भभुआ थानेदार रामानन्द मण्डल, नुआंव थानेदार सुनीत कुमार, एसआई विनय कुमार समेत कई लोग मौजूद रहें। इसकी जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर डीआईयू प्रभारी एसआई संतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है। इसी टीम के जरिये खाये हुए 51 मोबाइलों को उनके मालिक को लौटा दिया गया।

Share This Article