शनिवार को साहित्य विभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज भभुआ में ‘प्रेरणा–अंशु’ पत्रिका‘ का लोकार्पण सह ‘युवा काव्य लेखन’ विषय पर परिचर्चा किया गया। इस परिचर्चा की अध्यक्षता हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रबींद्र कुमार ने किया तथा मुख्य वक्तव्य कैमूर के युवा कवि विनय विश्वा ने दिया। उन्होंने अपनी कविताओं का काव्य पाठ करते हुऐ छात्र–छात्राओं को काव्य लेखन की बारीकियों से परिचय कराया।
उर्दू–विभाग के प्राध्यापक डॉ. सैयद अशहद करीम ने बच्चों को गजल, नज़्म और और शे’र की बारीकियों को समझाते हुए उर्दू काव्य परम्परा का संक्षिप्त परिचय दिया। हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सौरभ सिंह विक्रम ने मध्यकानीन कविता की विशेषता बताते हुए समकालीन कविता में छंद योजना की भूमिका पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए डॉ. रबीन्द्र कुमार ने समकालीन काव्य–लेखन को लेकर संबोधित किया गया।