भभुआ, चांद एवं रामगढ़ में आयोजित किया गया सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम।

Patna Desk

 

कैमूर,बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा कैमूर जिला के कुल तीन अंचल भभुआ, चांद एवं रामगढ़ में सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे प्राधिकरण स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा 06-18 आयु वर्ग के बालको को 12 दिवसीय अलग अलग बैच में सुरक्षा प्रॉटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 10 सितंबर से 21 सितंबर 2023 तक तीनों अंचलों में संपन्न हुआ। सभी प्रशिक्षित बालकों को सर्टिफिकेट दिया गया। विजय प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ मोमेंटो भी दिया गया।

गौरतलब है कि उक्त प्रशिक्षण हेतु सम्बधित अंचल में समुदाय स्तर पे साइट्स चिन्हित किया गया है। भभुआ के ग्राम सोनहन में पंचायत भवन के पास स्थित तालाब, सम्बद्ध अंचल भभुआ, अधौरा एवं रामपुर और अंचल चांद के ग्राम भेरी में स्तिथ पोखरा, सम्बद्ध अंचल चॉद, चैनपुर एवं भगवानपुर और अंचल रामगढ़ प्रखण्ड परिसर के पूरब में स्थित सूर्यमंदिर तालाब, सम्बद्ध अंचल रामगढ़, नुऑव, दुर्गावती, मोहनिया एवं कुदरा शामिल हैं द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिनांक 22 सितंबर से 03 अक्तूबर तक उक्त स्थल पर चलेगा । वहीं प्रत्येक साइट्स के प्रत्येक चरण में 02-02 बैच का प्रशिक्षण किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु इच्छुक बालक अपने अभिभावक से सहमति लेने के पश्चात अपने संबंधित अंचल एवं जिला आपदा संचालन केंद्र भभुआ से संपर्क कर सकते है।

Share This Article